Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

भारत के 2 विमान, 1 हेलिकॉप्टर और 75 सैनिक…मालदीव को क्यों खटक रहे,

मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का नया बयान भारत के लिए टेंशन को बढ़ाने वाला है. उन्होंने ऐलान किया है कि मालदीव में मौजूद सभी विदेशी सैनिकों को वापस भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जीत से साफ हो गया कि हमारे देश के लोगों ने तय किया है कि वो नहीं चाहते कि भारतीय सैनिक मालदीव में रहें. इसलिए विदेशी सैनिक यहां रहकर हमारी भावनाओं को आहत नहीं कर सकते. ऐसे में सवाल है कि आखिर कई बार मालदीव की मदद करने वाले भारत के सैनिक और विमान राष्ट्रपति मुइज्जू की आंखों में क्यों चुभ रहे हैं.