Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी से कराई पति की हत्या, आरोपी पत्नी सहित हत्यारोपी प्रेमी गिरफ्तार

Haryana: फरीदाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा कर शव को नहर में ठिकाने लगाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस से जानकारी देते बताएं कि पति-पत्नी और आरोपी एक ही स्कूल में काम करते थे. 4 साल से पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. पति राकेश को इस बात की जानकारी लग गई थी. जिसके चलते आरोपी पहले राकेश को नहर किनारे ले गया और शराब पिलाई फिर नहर किनारे सर में ईट मार कर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया. घटना के बाद मृतक राकेश की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद पुलिस में अपने पति के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया. लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और हत्या को अंजाम देने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी.

दरअसल पूरा मामला यह है कि राकेश की पत्नी का आरोपी बंटी के साथ लगभग 4 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक राकेश को लग गई थी और आरोपी बंटी को यह डर था कि कही यह बात फैल ना जाए इसी के चलते दोनों ने प्लानिंग की और प्लानिंग के तहत आरोपी बंटी राकेश को खेड़ी पुल इलाके में नहर किनारे ले गया. जहां पहले दोनों ने बैठकर शराब पी फिर बंटी ने मौका देखकर राकेश के सिर में ईंट मार दी और उसकी हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.   

वहीं इस मामले में एसीपी अमन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद बीते 2 अगस्त को मृतक राकेश की पत्नी ने खेड़ी थाने में अपने पति के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस तफ्तीश कर रही थी और इस तफ्तीश में क्राइम ब्रांच की टीम में भी लगी हुई थी. तफ्तीश के दौरान ही उन्हें इस मामले में कुछ सबूत मिले कि राकेश की हत्या कर दी गई है और सबूतों के आधार पर बंटी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर बीते 17 तारीख को कोर्ट में पेश कर 25 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी बंटी ने ही हत्या की बात कबूलते हुए शव को नहर में फेक जाने की बात स्वीकार की. वहीं आज मृतक राकेश केशव को पलवल के छज्जूपुर इलाके से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त में है. जिससे हत्या में प्रयोग किए जाने वाले अन्य सामान बरामद किए जाने हैं. इसके बाद 25 अगस्त को रिमांड पूरी होने पर अदालत में पेश किया जाएगा.