Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट, 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में अभी तक सिर्फ कड़ाके की ठंड पड़ रही थी लेकिन 31 जनवरी से मौसम ने करवट ले ली है. बुधवार की शाम राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हुई. झमाझम बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. दिल्ली के लोग जहां उम्मीद कर रहे थे कि फरवरी में ठंड कम होगी वहीं बारिश ने लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन बारिश की संभावना है. विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी के मुताबिक इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.