Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

ग्वालियर ने विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता दिए- PM मोदी

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्वालियर में कहा कि ग्वालियर प्रेरणा की भूमि है, क्योंकि इसने विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''ग्वालियर ने बीजेपी को आकार और नेतृत्व दिया है। ग्वालियर की धरती ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी दिए हैं। ये भूमि प्रेरणा की भूमि है। इस मिट्टी ने देशभक्त तैयार किए, जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में करीब 19,260 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।