Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

गुलाम नबी आजाद ने बताया कब तक करेगी हुकूमत

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर एक बार फिर बीजेपी की सरकार आती है तो उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार होगी. बीजेपी अगर सत्ता में है तो कांग्रेस की ही वजह से है. कांग्रेस की लीडरशिप की वजह से है. जब तक कांग्रेस की अभी की लीडरशिप रहेगी तब तक बीजेपी हुकूमत करती रहेगी.

गुलाम नबी आजाद ने कहा, जहां पर मैंने स्टेट छोड़ी थी, एक बार फिर यहां पर जीरो से शुरुआत करनी होगी. उसके लिए मुझे देखना होगा कि पार्लियामेंट ज्यादा जरूरी है या फिर स्टेट में मेरी ज्यादा जरूरत है. अभी 5 दिन का दौरा मेरा चिनाब वैली में है. उसको लेकर सोचने की फुरसत अभी मिली नहीं.