Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने दी नसीहत, बीजेपी गठबंधन की संभावना पर एच.डी. कुमारस्वामी और अमित शाह आपस में करें चर्चा

 पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा  ने संसद में मची गर्मागरमी के बीच एक बड़ी  बड़ी बात कही है।  जिस दौरान उन्होंने ने कहा है कि  जेडीएस - बीजेपी गठबंधन की संभावना पर एच.डी. कुमारस्वामी और अमित शाह चर्चा करें। एच.डी. कुमारस्वामी केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने जा रहे हैं और वे चर्चा करेंगे। सिद्धारमैया ने कहा था कि अगर जेडीएस नीतीश के साथ आती है तो वो बाहर निकल जाएंगे। इस स्थिति को लाने के लिए कौन जिम्मेदार है? सिद्धारमैया से पूछें। 

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के बीजेपी के साथ राजनैतिक गठबंधन को औपचारिक रूप देने की संभावनाओं पर सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब पार्टी नेता एच.डी. कुमारस्वामी दिल्ली में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे तो इस मामले पर चर्चा की जाएगी।