Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

The Big Billion Days Sale 2023: Flipkart ने बनाया रिकॉर्ड, इतने अरब ग्राहकों ने किया विजिट

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बताया कि इस साल त्योहारी सीजन सेल ‘द बिग बिलियन डे’ (टीबीबीडी) के पहले सात दिनों में रिकॉर्ड 1.4 अरब ग्राहक आए। साल की सबसे बड़ी मानी जाने वाली द बिग बिलियन डे सेल 8 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चली थी हालांकि वीआईपी और प्लस ग्राहकों के लिए यह एक दिन पहले यानी 7 अक्टूबर से ही शुरू हो गया था। कंपनी ने बताया कि इस साल के त्योहारी सीजन सेल मे लाखों ग्राहकों और विक्रेताओं ने शानदार प्रकिक्रिया दी है. 

फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्याधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘इस साल के ‘द बिग बिलियन डे’ को ग्राहकों और देश भर में विक्रेताओं के हमारे व्यापक नेटवर्क दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी आपूर्ति श्रृंखला में 1 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। हमने अपने किराना कार्यक्रम का विस्तार करके भारतीय खुदरा परिवेश के एक और स्तंभ को मजबूत किया और इस वर्ष टीबीबीडी के शुरुआती दिनों में इन भागीदारों ने 40 लाख से धिक सामान पहुंचाए।’

स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और घरेलू उपकरणों की पसंद इस साल पूरे भारत में एक मजबूत प्रवृत्ति का संकेत देती है। टेलीविजन, ऑडियो डिवाइस, स्मार्टफोन और श्रृंगार उत्पाद भी शीर्ष विकल्प थे।

सामानों की डिलिवरी अंडमान, ह्युलिआंग (अरुणाचल प्रदेश), चोगलमसर (लदाख), कच्छ (गुजरात) और लोंगेवाला (राजस्थान) जैसे सुदूर क्षेत्रों तक की गई है। पिछले वर्षों के टीबीबीडी की तुलना में इस वर्ष महिला विशमास्टर्स का सबसे ज्यादा हिस्सेदारी भी देखी गई। फ्लिपकार्ट के किराना भागीदारों ने टीबीबीडी’23 के पहले 4 दिनों में 40 लाख से अधिक पैकेट ग्राहकों तक पहुंचाए हैं।