Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता, सीएम शिंदे का एलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मुंबई के गोरेगांव में आवासीय इमारत में आग लगने के हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री शिंदे ने हादसे पर दुख जताते हुए सभी पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ये पाया गया कि स्क्रैप और पेपर का एक बड़ा बंडल था जिसने आग पकड़ ली।

मुंबई के गोरेगांव इलाके में शुक्रवार तड़के एक आवासीय इमारत में आग लगने से दो नाबालिगों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कुछ घायलों की हालत गंभीर है।