Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

फारूक अब्दुल्ला: भारत के सभी नागरिकों के प्रति पीएम मोदी की जिम्मेदारी है, केवल हिंदुओं की नहीं

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री की सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं बल्कि भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के प्रति जिम्मेदारी है।

अब्दुल्ला ने कहा कि "आज, हमें इस देश का हिस्सा होने पर गर्व है। लेकिन इस देश की जिम्मेदारी न केवल हिंदुओं, बल्कि मुसलमानों, ईसाइयों, सिखों और भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के प्रति है। प्रधानमंत्री केवल एक रंग का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।" 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में अविश्वास बहस के दौरान अपने भाषण में कहा, ''वह भारत के 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं।''

अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को याद करते हुए कहा कि 'दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदले जा सकते' और उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को पाकिस्तान के साथ मुद्दों को सुलझाना चाहिए।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि "आप G20 के सदस्यों को गुलमर्ग, दाचीगाम नहीं ले जा सके और आप कहते हैं कि वहां शांति है, वहां कोई आतंकवाद नहीं है। देखिए कल कुलगाम और राजौरी में क्या हुआ, हमारा पड़ोसी अभी भी खेल रहा है। आइए इसे न भूलें लेकिन मैं यह कहता हूं आपको और भारत के लोगों को। याद रखें अटल बिहारी वाजपेयी ने क्या कहा था। वह पाकिस्तान की सीमा पर आए और कहा, 'दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं बदले जा सकते, अगर हम अपने पड़ोसी के साथ दोस्त रहेंगे, तो हम दोनों बढ़ते रहेंगे लेकिन अगर हम उनसे दुश्मनी करेंगे तो हमारा विकास कम होगा।''