Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

दिल्ली सरकार पर ED का शिकंजा, केजरीवाल की पेशी से पहले मंत्री राजकुमार आनंद के घर रेड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक तरफ ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है, तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी के विधायक घर और ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है. दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर ED की टीम पहुंची है. मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास पर ED की सर्च ऑपरेशन जारी है. सूत्रों के मुताबिक, मंत्री के 12 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि मंत्री पर कस्टम से जुड़ा कुछ मामला है, जहां हवाला के जरिए पैसा विदेश भेजने का आरोप है.