Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

क्या मांग में जबरन सिंदूर भरने से हो जाती है शादी?

पटना हाईकोर्ट ने शादी से जुड़े एक मामले को लेकर अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि जबरन मांग में सिंदूर भरने से शादी नहीं हो जाती है. इसके लिए पूरा प्रोसेस फॉलो करना होता है. कोर्ट ने कहा कि किसी लड़की के मांग में आप जबरन सिंदूर नहीं भर सकते. अगर कई ऐसा करता है तो उस शादी को वैध नहीं माना जा सकता.

पटना हाईकोर्ट ने आगे कहा कि हिंदू धर्म में विवाह के मामले में सात फेरों का विधान है. इस दौरान वर और वधू दोनों को अग्नि के सामने सात फेरे लेने पड़ते हैं, इसके बाद सिंदूरदान का प्रोसेस होता है. लड़की की मांग में सिंदूर भरे जाने के बाद ही शादी वैध मानी जाती है. विधि विधान से शादी नहीं कराने और जबरदस्ती मांग में सिंदूर भर देने से उस शादी को जायज नहीं ठहराया जा सकता है.