Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

शिक्षानगरी कही जाने वाले कोटा में चल रहा मौत का खेल, NEET की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने की आत्महत्या

जयपुर: देश में कोचिंग हब के रूप में फेमस राजस्थान के कोटा में छात्र-छात्राओं का आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब रविवार को दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली. एक छात्र ने परीक्षा देने के बाद कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से छलांग लगा दी. जबकि दूसरे छात्र ने अपने हास्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. कोटा में इस साल अब तक 23 और अगस्त महीने में ही सात छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है.  

नीट की तैयारी कर रहे थे दोनों छात्र 
महाराष्ट्र के लातूर का 16 वर्षीय छात्र आविष्कार संभाजी कासले कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था. वह पिछले दो साल से कोटा के तलवंडी इलाके में रह रहा था. वह रविवार को कोचिंग संस्थान में टेस्ट देने आया था. पुलिस उप अधीक्षक धर्मवीर ने बताया कि आविष्कार ने टेस्ट दिया और फिर कमरे से बाहर आकर छठी मंजिल से नीचे कूद गया. वह करीब 70 फीट नीचे गिरा. सूचना मिलते ही कोचिंग के कर्मचारी और छात्र मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आविष्कार को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं दूसरा छात्र कोटा के कुंहाड़ी इलाके में निजी हास्टल में रहने वाले बिहार के रोहतास निवासी 17 वर्षीय छात्र आदर्श ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार को कोचिंग संस्थान में हुए टेस्ट में कम नंबर आना उसके आत्महत्या करने का कारण माना जा रहा है. 

आदर्श भी नीट की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने दोनों छात्रों के स्वजन को सूचना दे दी है. स्वजन के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि छात्र-छात्राओं के आत्महत्या करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले सप्ताह कोचिंग संचालकों, अधिकारियों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था. कोचिंग संचालकों से रविवार का टेस्ट बंद करने के लिए कहा गया था, लेकिन फिर भी टेस्ट लिया गया. ऐसे में कोचिंग संस्थान के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.