Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

PM मोदी के रोड शो में बच्चों के इस्तेमाल को लेकर डीएमके ने शिकायत की

PM MODI ने कोयंबटूर में रैली की जिसके बाद सत्तारूढ़ डीएमके ने मंगलवार को मांग की कि निर्वाचन आयोग कोयंबटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में स्कूली बच्चों के इस्तेमाल की जांच करे।

इस बीच, कोयंबटूर के डीएम क्रांति कुमार पति ने कहा कि प्रशासन मोदी के रोड शो के दौरान स्कूली बच्चों के इस्तेमाल की घटना की जांच कर रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी और श्रम विभाग के ज्वाइंट कमीशन से भी रिपोर्ट मांगी गई है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू को सौंपी गई एक याचिका में डीएमके के संगठन सचिव आरएस भारती ने कहा कि राजनैतिक अभियान के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने पर बीजेपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।