Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

कई शहरों में तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान मिचौंग, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में अगले दो दिनों में चक्रवाती तूफान मिचौंग की आशंका है। मौसम विभाग ने इसको लेकर कई तटीय शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 4 दिसंबर की शाम तक यह चक्रवाती तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश में माचिलिपटनम और चेन्नई के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के निवासियों के लिए 3 दिसंबर को अत्यधिक भारी वर्षा और 4 दिसंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अलर्ट जारी होने के बाद ही तटीय क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। चेन्नई के अरक्कोणम शहर में एनडीआरएफ को स्टैंडबाय पर रखा गया है। स्थिति को देखते हुए सभी इलाकों में मछुआरों को फिलहाल समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो आज इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के ऊपर एक दबाव में तब्दील होने की संभावना है।