Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

देश में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटों में पांच की मौत

देश में एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं जबकि इससे वायरस के कारण पांच लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4440 हो गई है. मंगलवार को भारत में कोरोना के 573 मामले दर्ज किए गए थे. देश में कोरोना के साथ-साथ इसके सब वेरिएंट JN.1 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.

मंगलवार को JN.1.के 312 मामले सामने आए थे. कोरोना का यह नया वेरिएंट 10 राज्यों में फैल चुका है. केरल से इसके सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. केरल में मंगलवार को JN.1 के 147 मामले सामने आए थे. इसके अलावा गोवा से 51, गुजरात से 34, महाराष्ट्र से 26, तमिलनाडु से 22, दिल्ली से 16, कर्नाटक से 8, राजस्थान से 5, तेलंगाना से 2 और ओडिशा से एक मामले सामने आए हैं.