Breaking News

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |  

टेंशन बढ़ा रहा कोरोना, 9 दिन में दोगुने हुए मामले

कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है. कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से लोगों में दहशत पैदा कर दी है. भारत में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बुधवार को लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. ये बैठक ऑनलाइन होगी, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों, अधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहेंगे. बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं और तैयारियों के साथ ही संक्रमण की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की जाएगी.

भारत में केरल राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं. केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना 115 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 1,749 हो गई है. महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, महाराष्ट्र में JN.1 का एक 18 गोवा से 18 मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 1970 हो गई है. पिछले 9 दिनों के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है.