Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

तेलंगाना में कांग्रेस की जीत तय, कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू

 3 राज्यों के राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के आए रूझानों में अभी तक बीजेपी अपनी हर जगह बढ़त बनाए हुए है। तो वहीं अगर बात करे तेलंगाना की तो वहां भी मुकाबला रोमांचक बना हुआ है। जहां दो ही पार्टियां है जो एक दूसरे को मात देने में लगी हुई है। यहां बीआरएस और कांग्रेस का सीधी लड़ाई है। यहां मौजूदा सरकार बीआरएस की है जो अपनी जीत के दावें करती है  लेकिन यहां बाजी पलटी नजर आ रही है।  यहां पर कांग्रेस लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस और बीआरएस की टक्कर में कांग्रेस आगे चल रही है। कांग्रेस ने तेलंगाना में कमाल करते हुए  बीआरएस को मात दी है।

अपनी जबरजस्त बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस की बढ़त से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है। इतनी ही नहीं इनके नेताओं ने तो हैदराबाद में डेरा भी डाल दिए है।  पहले जीत के जश्ना मानाने की तैयरियों को भी तेज कर दिया है। बाकी राज्यों की तरह तेंलगाना  की सत्ता  एक परंपरा  का बदलाव होने जा रहा है। जहां करीब 10 साल बाद तेलंहगाना की सत्ता में परिवर्तन होने जा रहा है। कांग्रेस ने केसीआर की सरकार को करारी  शिकस्त दी है। तेलंगाना के गठन के बाद से  यहां पर केसीआर का कब्जा जमा रहा है। लेकिन  अब पूरे 10 साल पाली बार यहां पर कांग्रेस आ रही है।