Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

मिलिंद देवड़ा पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा, पोस्टर पर लिखा ‘मैं गद्दार’

हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने वाले मिलिंद देवड़ा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलिंद देवड़ा के पोस्टर के ऊपर गद्दार लिख दिया. मिलिंद देवड़ा ने दो दिन पहले राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुरू होने से पहले अपना इस्तीफा दे दिया था और शिवसेना में शामिल होने का एलान कर दिया था.

मंगलवार को मुंबई के दादर स्थित महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की एक तस्वीर का एक बड़ा पोस्टर प्रदेश कार्यालय में लगाया गया है. जिसमें मिलिंद देवड़ा भी उस तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी तस्वीर पर गद्दार लिख दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये गद्दार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिखा है.

तस्वीर पर गद्दार का स्टिकर चिपकाया

महाराष्ट्र प्रदेश के कांग्रेस के मुख्यालय में जो तस्वीर लगी है उसमें मिलिंद देवड़ा की भी एक बड़ी तस्वीर लगी है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चेहरे पर गद्दार लिखा एक स्टिकर चिपका दिया है और नीचे लिखा है- मैं गद्दार. हालांकि मिलिंद देवड़ा की ओर से इस बारे में इस खबर के लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन ये तस्वीर बताती है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर मिलिंद देवड़ा के पाला बदलने को लेकर कितना गुस्सा है.