Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

सराहनीय: तमिलनाडु के युवक ने करंट से बेहोश हुए बंदर को सीपीआर देकर बचाई जान

तमिलनाडु के बेल्लोर जिले के कुडियाथम इलाके में एक युवक ने करंट की चपेट में आए बंदर की सीपीआर देकर जान बचाई। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बंदर बेहोश हो गया था। बंदर जमीन पर गिरा पड़ा था। इसी दौरान नीतीश नाम के युवक की उस पर नजर गई।

नीतीश ने बंदर की जान बचाने के लिए उसे सीपीआर दिया। इस दौरान युवक को मुंह से बंदर को सांस देते हुए भी देखा गया। कुछ देर बाद नीतीश की मेहनत रंग लाई और बंदर होश में आ गया। बंदर को सीपीआर देने और उसके होश में आने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग नीतीश के प्रयास की जमकर सराहना कर रहे हैं।