Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सर्द हवाओं ने UP-बिहार में बढ़ाई ठंड, केरल और बंगाल में बारिश का अलर्ट

दिल्ली-NCR में ठंड का एहसास बढ़ने लगा है. सर्द हवाओं की वजह से बिहार और उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान केरल, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 दिसंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान मध्य भारत के कुछ हिस्सों के न्यूनतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

दिल्ली का गिरा तापमान

दिल्ली में रविवार को इस साल सबसे सर्द सुबह रही. रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक, रविवार की सुबह औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम तापमान रहा.