Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

पलटवार को कभी नहीं भूल पाएंगे चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग: पूर्व आर्मी चीफ नरवणे

भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने अपनी किताब में लद्दाख की उस घटना का जिक्र किया है, जिसमें सेना के 20 जवान मारे गए थे. उन्होंने कहा कि वो समय उनकी करियर के सबसे दुखद दिनों में एक था. पूर्व चीफ ने चीन को लेकर कहा कि शी जिनपिंग 16 जून 2020 की उस तारीख को नहीं भूल पाएंगे, जब दो दशकों में पहली बार चीनी सेना को घातक जवाबी हमले का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने दिखा दिया कि “बस! अब बहुत हो चुका.”

पूर्व आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने कहा कि चीन अपने छोटे पड़ोसियों को डराने-धमकाने के लिए “आक्रामक कूटनीति” और “भड़काऊ” रणनीति अपनाता रहा है और यही वजह थी कि भारतीय सेना ने पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी को अपनी ताकत दिखा दी. पूर्व चीफ ने ‘फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी’ नाम से अपनी आत्मकथा लिखी है और इसमें उन्होंने विस्तार से गलवान घाटी की घटना पर चर्चा की है.