Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने नेपाल की अदालत के दो न्यायाधीशों का किया स्वागत, दोनों ने देखी कार्यवाही

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को नेपाल के दो न्यायाधीशों का स्वागत किया जो अदालत में बैठे और इसकी अदालती कार्यवाही देखी। सीजेआई ने कहा, "मैं हमारी पीठ में दो बहुत प्रतिष्ठित न्यायाधीशों का स्वागत करता हूं।"

चंद्रचूड़ ने यह भी घोषणा की कि वे जल्द ही एक भारत-नेपाल विनिमय कार्यक्रम आयोजित करेंगे और नेपाल के बार से प्रतिनिधिमंडलों को आमंत्रित करेंगे। नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, नेपाल के मुख्य न्यायाधीश बिश्वंभर प्रसाद श्रेष्ठ और न्यायमूर्ति हरि प्रसाद फुयाल पीठ में शामिल हुए और सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ की अदालती कार्यवाही देखी।

सीजेआई ने कहा, "बार में हमारे सभी सहयोगियों के लिए दिलचस्पी की एक बात यह होगी कि न्यायमूर्ति हरि प्रसाद सुप्रीम कोर्ट की पीठ में नियुक्ति से पहले अटॉर्नी जनरल थे। मैं सिर्फ न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन से कह रहा था कि वे एक विशेष हड़ताल करेंगे। उसके साथ तालमेल बिठाएं।"

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि भारत और नेपाल का आध्यात्मिक संबंध है। मंगलवार को आइवरी कोस्ट, दक्षिण सूडान, कैमरून, बोत्सवाना और घाना सहित विभिन्न देशों के न्यायाधीश मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में मौजूद थे और अदालत की कार्यवाही देखी।