Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

सीएम बघेल ने किसानों को दी सौगात, कृषक-श्रमिक सम्मेलन में योजनाओं के लिए जारी की धनराशि

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 24.52 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 1,895 करोड़ रुपये जारी किए। जबकि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को 5.16 करोड़ रुपये दिए गए। मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुए कृषक-सह-श्रमिक सम्मेलन में किसानों और मजदूरों को राशि वितरित की।

राज्य के 33,642 गन्ना उत्पादकों को 57.18 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का भी शुभारंभ हुआ। इसके तहत श्रमिक बोर्ड के साथ 10 साल से रजिस्टर्ड 60 साल से ज्यादा उम्र के श्रमिकों को जीवन भर 1,500 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी।