Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट जल्द करें अप्लाई

अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) की तरफ से जूनियर असिस्टेंट के 600 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन को कुछ ही समय बचा है, ऐसे में जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

ईडीबीआई बैंक में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होने के साथ ही अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई हैं. उम्मीदवारों का जन्म 31 जुलाई 1998 से पहले और 31 अगस्त 2003 के बाद ना हुआ हो. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 साल की छूट दी जाएगी. साथ ही एससी और एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 243 पद निर्धारित किए गए हैं. साथ ही ओबीसी के लिए 162 पद, EWS के लिए 60 पद, SC के लिए 90 पद, ST के लिए 45 पद है