Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

CM मनोहर की अध्यक्षता में एफएमडीए के लिए 878 करोड़ का बजट पास, कई नए विकास कार्यों की दी मंजूरी

Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद में एफएमडीए जानी फरीदाबाद मेट्रोपोलियन डेवलपमेंट अथॉरिटी की दूसरी बैठक लेने पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें करवाये जा रहे विकास कार्यो की जानकारियां उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक भी मौजूद रहे।

अधिकारियों के साथ लंबी चली इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एफएमडीए अपने शुरुआती दौर में है और उसमें धीरे-धीरे प्रगति हो रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि एफएमडीए के लिए 878 करोड़ का बजट पास किया गया है जिसमें से 560 करोड़ ईडीसी से आएगा और बाकी लोकल सेस और स्टांप ड्यूटी से आएगा। उन्होंने कहा कि आगे से बड़े काम एफएमडीए करेगा जबकि बाकी छोटे काम नगर निगम किया करेगा।

बड़े कामों में जैसे अमृत 2 के काम पूरे हरियाणा में होने हैं जिसमें से 25 परसेंट पैसा जो हरियाणा से आएगा वह फरीदाबाद को मिलेगा। 1474 में से 370 करोड़ फरीदाबाद को मिलेगा। सीएम ने कहा कि 5 साल में ईडीसी के 4.5 हजार करोड रुपए आएंगे जिससे सीवर और पेयजल के काम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 साल की प्लानिंग की गई है जिसमें पीने के पानी को लेकर 12 रेनीवेल का काम शुरू हो गया है जबकि 5 और लगाए जाने है जिसकी मंजूरी दी गई है। सीएम ने बताया कि सीवर सड़क और पानी की समस्या के निदान के लिए आईआईटी सर्वे करेगी और कई संस्थाएं भी इसमें सहयोग करेंगी।

सीएम ने बताया कि इसके अलावा खेड़ी गांव में बाईपास बनाने का प्रस्ताव आया है उसके लिए जमीन की प्लानिंग की जाएगी इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद में आगरा नहर के साथ 20 किलोमीटर लंबी टू लेन सड़क को फोरलेन सड़क बनाया जाएगा। इस सड़क को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि 2031 के मास्टर प्लान को ध्यान में रखते हुए सीवर और पीने के पानी की समस्या को अपग्रेड किया जाएगा और इसे एफएमडी अपग्रेड करेंगा। शहर में डिमांड के अनुसार 1009 सीसीटीवी कैमरे लगाने की अप्रूवल दी गई है। 50 सीएनजी और 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल फरीदाबाद को मिलेंगे। वही जेवर एयरपोर्ट को लेकर फरीदाबाद और पलवल के यमुना क्षेत्र को कंट्रोल एरिया बनाया जाएगा।