Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

राम मंदिर उद्घाटन पर विपक्ष को न्योते पर भड़के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह

22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जहां एक देशभर में जश्न का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ सियासत भी गर्म है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की समय और जगह निर्धारित कर दी गई है. सबको आमंत्रण भी जा चुका है. आमंत्रण विपक्ष को भी दिया गया है, लेकिन बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस बात पर विरोध जताया है.

मंगलवार की शाम सफदरगंज क्षेत्र के रसौली में आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं के विपक्ष को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाये जाने से जुड़े एक सवाल पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिस विपक्ष ने कदम-कदम पर मंदिर बनने में रोड़े खड़े किये, उन्हें अयोध्या में कतई नहीं बुलाना चाहिये. उन्होंने कहा ये विपक्षी दल वही लोग हैं जो पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए कहते थे कि रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है. सूत्रों के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण दिया है.