Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

सेना और बीआरओ ने उत्तरी सिक्किम को फिर से जोड़ा, क्षतिग्रस्त चुंगथांग बेली ब्रिज का किया निर्माण

भारतीय सेना और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मिलकर सिक्किम के चुंगथांग में तीस्ता नदी पर बेली ब्रिज को दोबारा बनाने का काम पूरा कर लिया है। त्रिशक्ति कोर भारतीय सेना के जवानों ने बीआरओ के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त हुए पुल का काम गुरुवार को पूरा किया गया।

तीन अक्टूबर को अचानक आई बाढ़ के दौरान पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे उत्तरी सिक्किम का मुख्य इलाकों से संपर्क कट गया था।

ग्लेशियल ल्होनक झील के टूटने से भारी मात्रा में पानी बह रहा था, जिससे तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई थी। सिक्किम के चार जिलों में फैले नदी बेसिन क्षेत्र में अचानक आई बाढ से सेना के 15 जवानों समेत 42 लोगों की जान चली गई थी जबकि 77 लोग लापता हो गए थे। 

अचानक आई बाढ़ ने सिक्किम में सड़क बुनियादी ढांचे और संचार नेटवर्क को बर्बाद कर दिया था।