Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

Bigg Boss OTT 3 में अरमान मलिक की अश्लील हरकत

जब भी ‘बिग बॉस’ का नया सीजन आता है तो शो में दिखाए गए किसी न किसी चीज को लेकर विवाद हो जाता है. इन दिनों बिग बॉस ‘ओटीटी 3’ चल रहा है. और अब शो के कंटेस्टेंट अरमान मलिक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इ़सके पीछे की वजह है एक वीडियो, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो ‘बिग बॉस’ के घर का है.

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल और कृतिका के साथ इस शो में शामिल हुए. पायल तो पहले ही शो से बाहर हो गईं, पर अरमान और कृतिका अभी भी इस शो का हिस्सा हैं. अब दोनों का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि दोनों कंबल ओढ़कर सोए हुए हैं और अरमान कृतिका के साथ कैमरे पर इंटीमेट हो रहे हैं.