Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

थियटर में आया कमाल का नया फीचर, अब ये लोग भी ले पाएंगे फिल्मों का मजा

आज के युग में मूवी देखना किसको नहीं पसंद खासकर सिनेमाघरों में जाकर नई मूवी देखने का मज़ा तो कुछ और ही होता है। ऐसे में जो लोग बोल या सुन नहीं सकते उनके लिए सिनेमाघरों में जाकर मूवी देखना संभव नहीं है, मोदी सरकार ने ये कारनामा भी कर दिखाया है। अब जो लोग बोल या सुन नहीं सकते वो भी थिएटर में जाकर अपनी पसंदीदा मूवी देख सकते है। 

भारत सरकार ने Visually Impaired और  Hearing Impaired लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। Ministry of Information and Broadcasting ने सिनेमाघरों में ऐसे लोगों के लिए फीचर फिल्मों के समय कुछ नए दिशानिर्देश जारी किए है। सभी फीचर फिल्मों के दौरान जो लोग सुन नहीं सकते उनके लिए फिल्म के ऑडियो को स्क्रीन पर हर सीन के दौरान चलाया जाएगा जिसे देख कर पढ़ा जा सकेगा वहीं, जो लोग देख नहीं सकते उनके लिए Audio Captioning की सुविधा होगी ताकि वो  लोग फिल्म के सीन को बेहतर ढंग से समझ पाए।