Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

सभी आरोपियों को बैठाया आमने-सामने, घटना का सीक्वेंस जानना चाहती है पुलिस

संसद में घुसपैठ को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सभी आरोपियों को एक साथ बिठाकर पूछताछ की है. सभी 6 आरोपियों को स्पेशल सेल की अलग-अलग यूनिट पर रखा गया था. बुधवार को आमने सामने करवाने के लिए एनएफसी ले जाकर कनफ्रॉन्ट किया गया. इसका मकसद यही है कि दिल्ली पुलिस पूरी घटना का सीक्वेंस जानना चाहती है और इनके बयान आपस में मेल खाते है या नहीं. यह जानना चाहती है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल 6 में से 4 आरोपियों को आज दोबारा कोर्ट में पेश करेगी. स्पेशल सेल दोबारा रिमांड मांग सकती है.

संसद में सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार एक्शन में है. स्पेशल सेल सभी आरोपियों से लगातार गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पुलिस इन सभी आरोपियों से इनके इरादे, इनके मकसद और इनके बैकग्राउंड को लेकर पूछताछ कर रही है. पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के बैंक खातों की जांच के लिए पेटीएम और गूगल पे से संपर्क किया था. सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालने के लिए मेटा से भी संपर्क किया था.