Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

दिल्ली के बाद अब नोएडा में स्कूल बंद रखने का आदेश, ऑनलाइन आयोजित होंगी कक्षाएं

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब गौतमबुद्ध नगर जिले में भी स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश ऑफिस ऑफ द डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (गौतमबुद्ध नगर) की ओर से जारी कर की गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में नोएडा सहित जेवर और दादरी उपमंडलों में भी कक्षा 1 से 9वीं तक विद्यालयों में फिजिकल क्लासेज बंद रहेंगी। स्कूल्स को ऑनलाइन क्लास आयोजित करने की मंजूरी दी गयी है। आदेश के अनुसार स्कूल 10 नवंबर 2023 तक बंद रहेंगे।

द डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार अभी तक कक्षा 1 से लेकर 9वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ही फिजिकल क्लासेज बंद रखने का आदेश दिया गया है। कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। इन कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए फिजिकल क्लासेज आदेश के अनुसार जारी रहेंगी।

दिल्ली सरकार की ओर से पहले ही प्रदूषण के लिए निर्धारित ग्रैप-4 पाबंदियों के तहत सभी कक्षाओं को ऑनलाइन क्लासेज लेने के लिए कहा गया है। केवल बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे स्टूडेंट्स को बुलाया जा सकता है या उन्हें भी ऑनलाइन क्लास का ऑप्शन दिया गया है।

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर तक पहुंच गयी है। कई इलाकों में AQI 400 पार कर गया है। इसके अलावा कई इलाके ऐसे भी हैं जहां AQI 500 से भी ऊपर निकल गया है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार के बाद अब गौतमबुद्ध नगर प्रशासन द्वारा भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।