Breaking News

बंधकों की रिहाई के समझौते के लिए कतर का एक प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन पहुंचा     |   व्हाइट हाउस पहुंचे इजरायल के पीएम नेतन्याहू, ट्रंप ने किया स्वागत     |   राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया     |   इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू वाशिंगटन पहुंचे, ट्रंप से करेंगे मुलाकात     |   प्रधानमंत्री आवास पर PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक जारी     |  

मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान की अपकमिंग फीचर फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी अभिनेत्री पूजा हेगड़े

अभिनेत्री पूजा हेगड़े मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान की अगली फीचर फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी। फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन ये दुलकर सलमान की 41वीं फीचर होने जा रही है। इसका निर्देशन रवि नेलाकुदिती द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने पहले महेश बाबू-अभिनीत "सरकारु वारी पाटा" (2022) का निर्देशन किया था। इसका निर्माण एसएलवी सिनेमाज करेगा। बैनर ने बुधवार को आगामी फिल्म के सेट से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर पूजा हेगड़े की कास्टिंग की घोषणा की।

कैप्शन में लिखा- "स्वागत करते हैं@hedgepooja के साथ #DQ41. DQ। और पूजा की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर जादुई होगी।" पोस्ट वीडियो में दुलकर सलमान और पूजा हेगड़े को अपने कैमरे के फुटेज को देखते हुए और सितारों के बीच कुछ पर्दे के पीछे की बातचीत को दिखाया गया है। पूजा हेगड़े को बड़े पर्दे पर 2025 में तमिल फिल्म "रेट्रो" में सूर्या के साथ और शाहिद कपूर के साथ हिंदी फिल्म "देवा" में देखा गया था। दुलकर सलमान हाल ही में कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म "लोकाः चैप्टर 1 - चंद्रा" में कैमियो रोल में दिखाई दिए थे।, जिसका निर्माण भी उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी वेफरर फिल्म्स से किया था।