Breaking News

बंधकों की रिहाई के समझौते के लिए कतर का एक प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन पहुंचा     |   व्हाइट हाउस पहुंचे इजरायल के पीएम नेतन्याहू, ट्रंप ने किया स्वागत     |   राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया     |   इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू वाशिंगटन पहुंचे, ट्रंप से करेंगे मुलाकात     |   प्रधानमंत्री आवास पर PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक जारी     |  

मंदसौर की सदियों पुरानी अनोखी परंपरा, दशहरा के दिन पहले रावण की पूजा, फिर वध करने की प्रथा

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मंदसौर में हर साल दशहरे पर एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। देश के कई हिस्सों में रावण का पुतला जलाया जाता है। इसे बुराई पर अच्छाई की जीत मानी जाती है, लेकिन यहां का नामदेव समुदाय रावण की पूजा करता है।

मान्यता है कि मंदसौर रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका था। लिहाजा रावण को दामाद सरीखा सम्मान दिया जाता है। अनोखी परंपरा में त्योहार के दिन सुबह रावण की पूजा की जाती है, लेकिन शाम को रावण का प्रतीकात्मक वध भी होता है।

ये परंपरा बेहद खास है। उत्सुकता के कारण और परंपरा की खासियत का अनुभव करने के लिए अक्सर आस-पास के इलाकों से लोग यहां आते हैं। दशहरा पर देश के ज्यादातर हिस्सों में राक्षस-राज, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाए जाएंगे, लेकिन मंदसौर का नामदेव समुदाय पहले रावण की प्रार्थना करेगा और फिर प्रतीकात्मक वध करेगा। ये परंपरा सदियों पुरानी है।