Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को पनाह देने के वालो के खिलाफ कार्रवाई, दो घरों की कुर्की

पुलिस ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों में दो रिहायशी घरों को आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में कुर्क किया गया है। कुलगाम का घर एक मुठभेड़ स्थल था, जिसमें 2019 में पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ठाकुर और सेना का एक जवान मारा गया था। पुलवामा में दूसरा घर वो था जहां एक मुठभेड़ में तत्कालीन हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू की मौत हुई थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सक्षम अधिकारियों (डिविजनल कमिश्नर, कश्मीर) से कानूनी मंजूरी मिलने के बाद पुलिस ने कुलगाम के तुरीगाम में सनाउल्लाह मीर के आवासीय घर को कुर्क किया। प्रवक्ता ने बताया कि ये घर रणबीर दंड संहिता (आरपीसी), शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत दर्ज मामले से जुड़ा था, जिसमें एक मुठभेड़ में तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि तुरीगाम में मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए डीएसपी ठाकुर और सेना के जवान सौमवीर शहीद हुए थे। उन्होंने कहा, जांच में साबित हुआ है कि घर का इस्तेमाल आतंकवादियों को पनाह देने के लिए किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि संपत्तियों की कुर्की के लिए यूएपीए की धारा टू (जी) और 25 के अनुसार प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसी ही एक अन्य कार्रवाई में, पुलिस ने पुलवामा जिले के बेगपोरा अवंतीपोरा निवासी आज़ाद अहमद तेली की संपत्ति को विशेष न्यायाधीश पुलवामा की अदालत के आदेश पर कुर्क कर लिया।