Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

गया में एक दंपती ने गरीब बच्चों के लिए मुफ्त स्कूल खोला, दे रहे स्वरोजगार की ट्रेनिंग

बिहार के गया जिले के कोहबरी गांव में एक दंपती, गरीबों और वंचितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए स्कूल चला रहा है।

पटना के रहने वाले अनिल कुमार और रेखा कुमारी की 2017 में शादी हुई थी। इसके बाद दोनों ने गांव और आसपास के इलाके के बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर बाराचट्टी ब्लॉक के जंगल में स्कूल शुरू किया।

स्कूल में बच्चे न सिर्फ पढ़ते हैं, बल्कि उन्हें खाना बनाना, पशुपालन, खेती, पत्तों से चटाई बनाने जैसा काम भी सिखाया जाता है। ये दंपती समाज में बदलाव लाने के लिए एक सराहनीय प्रयास कर रहा है। इससे इलाके के बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है।