Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

मुम्बई: 12वीं पास ऑटो ड्राइवर बन गया शेयर मार्केट एक्सपर्ट, जानिए पूरी कहानी

मुंबई के 24 वर्षीय विशाल पाइकराव ऑटो रिक्शा चलाने के साथ-साथ शेयर बाजार में कारोबार करते हैं। विशाल मायानगरी में अपने सपनों के साथ पहुंचने वालों लोगों की तरह ही कुछ बड़ा करना चाहते थे, लेकिन कुछ जिम्मेदारियों की वजह से वे 12वीं के आगे पढ़ नहीं पढ़ नहीं पाए। परिवार की जिम्मेदारी थी, उन्हें पढ़ाई छोड़कर काम धंधे की तलाश में निकलना पड़ा।

इस बीच विशाल ने व्यापार करने के लिए 2019 में एक कुरिअर सेवा के साथ अपनी नौकरी छोड़ दी, लेकिन जल्द ही उसे एहसास हुआ कि अपने परिवार की देखभाल के लिए आय के एक और स्रोत की आवश्यकता है। विशाल ने कहा कि उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर और छोटे पैमाने पर ट्रेडिंग में हाथ आजमाकर शेयर बाजार में व्यापार करना सीखा।

अब मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाते हुए विशाल पाइकराव ना केवल खुद ट्रेडिंग करते हैं, बल्कि निवेशकों को शेयर बाजार में पैसे लगाने के लिए जरूरी और फायदेमंद टिप्स भी देते हैं और शेयर बाजार में निवेश करने के इच्छुक लोगों को ट्रेडिंग कैसे की जाए ये सिखाते हैं। विशाल भविष्य में भी ऑटो रिक्शा चलाना जारी रखना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें रोजाना नए लोगों से मिलने और उनकी कहानियों से प्रेरित होने का मौका मिलता है।