Breaking News

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |  

12 साल के मयंक बने 'केबीसी 15' के करोड़पति विनर, सीएम मनोहर लाल ने दी बधाई

कहते हैं कि ज्ञान की कोई उम्र नहीं होती। न ही प्रतिभा किसी की मोहताज होती है। 'कौन बनेगा करोड़पति' के लेटेस्ट एपिसोड में 12 साल के मयंक ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है। अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे मयंक ने अपनी तेज तर्राक बातों और जवाब से हैरान कर दिया। मयंक न सिर्फ बातों के धनी हैं, बल्कि उनमें ज्ञान भी कूट-कूटकर भरा है।

इस वीक 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स' आयोजित किया जा रहा है। इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे हॉट सीट पर होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं। इस बार हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के रहने वाले आठवीं क्लास के स्टूडेंट मयंक पहुंचे थे। फास्टेस्ट फिंगर टेस्ट में सबसे तेज गति से जवाब देने के बाद उन्हें गेम खेलने का मौका मिला। बिग बी द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब देकर मयंक ने एक करोड़ का अमाउंट जीत लिया है। उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार को फोन कर बधाई दी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मयंक के पिता से बात की और उन्हें चंडीगढ़ आने का न्योता दिया। उन्होंने मयंक के पिता से क्या बात की, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ''हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लाल, आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक ने KBC जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जीनियस बेटे के पिता से फ़ोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना की।''