Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

त्रिपुरा में ग्रेटर टिपरालैंड की मांग को लेकर 12 घंटे का बंद जारी, धरना दे रहे टिपरा मोथा समर्थक

त्रिपुरा: टिपरा मोथा पार्टी की तरफ से त्रिपुरा के जनजातीय इलाकों में 12 घंटे का 'बंद' जारी है। टिपरा मोथा समर्थक 'ग्रेटर टिपरालैंड' राज्य की मांग के लिए "प्रारंभिक संवैधानिक समाधान" के लिए दबाव डाल रहे हैं।

पश्चिम त्रिपुरा के एसपी ने कहा, "समर्थक कुछ स्थानों पर इकट्ठा हुए हैं और धरना दे रहे हैं और अब तक सब कुछ ठीक है और स्थिति सामान्य है। पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, सभी त्रिस्तरीय अधिकारी मैदान में हैं, अब सब कुछ ठीक है।" 

टिपरा मोथा की तरफ से संचालित टीटीएएडीसी जनजातीय क्षेत्रों को नियंत्रित करता है, जिसमें राज्य का लगभग 70 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र शामिल है और लगभग 30 प्रतिशत आबादी रहती है।