Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

1.25 लाख भर्ती... अग्निवीर के लिए आरक्षण, यहां पढ़ें राजस्थान बजट के बडे़ ऐलान

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया जिसमें रोजगार, जलापूर्ति परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया और नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित प्रमुख पहलों की घोषणा की गई। दीया कुमारी ने आगामी वर्ष में सरकारी विभागों और राज्य उपक्रमों में 1.25 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की है। 

उन्होंने बजट भाषण में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरें‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्‍थापित करते हुए जनता द्वारा व्‍यक्‍त किए गए विश्वास को सही प्रमाणित किया है।’’ कुमारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य का सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) 2025-26 में बढ़कर 19,89,000 रुपये से अधिक होने का अनुमान है।’’ 

वित्त मंत्री ने कहा,‘‘ हम प्रदेश में विकास की गति को इसी प्रकार निरंतर रख वर्ष 2030 तक 350 अरब डॉलर अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने अल्प अवधि में ही पूंजीगत व्यय में 40 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि करते हुए 9600 किलोमीटर से अधिक नवीन सड़कों का निर्माण और 13 000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का उन्नयन किया है।’’ 

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से सात फरवरी को जवाब दिया गया। इसके बाद आठ से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहा।