बाजपुर कोतवाली पुलिस ने नशीले कैप्सूल की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1688 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। सूचना के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल की तस्करी के इरादे से बाजपुर क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर सीओ विभव सैनी, कोतवाल नरेश चौहान और ड्रग इंस्पेक्टर शुभम की टीम ने बेरिया रोड स्थित गडरी पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिराज हुसैन के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह उत्तर प्रदेश से नशीले कैप्सूल लाकर बाजपुर के मेडिकल स्टोरों पर बेचने का काम करता था। सीओ विभव सैनी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।