Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

बाजपुर में नशीले कैप्सूल की तस्करी करते आरोपी को पुलिस ने दबोचा, 1688 कैप्सूल बरामद

बाजपुर कोतवाली पुलिस ने नशीले कैप्सूल की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1688 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। सूचना के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल की तस्करी के इरादे से बाजपुर क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर सीओ विभव सैनी, कोतवाल नरेश चौहान और ड्रग इंस्पेक्टर शुभम की टीम ने बेरिया रोड स्थित गडरी पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिराज हुसैन के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह उत्तर प्रदेश से नशीले कैप्सूल लाकर बाजपुर के मेडिकल स्टोरों पर बेचने का काम करता था। सीओ विभव सैनी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।