Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण मधुमेह रोगियों को खतरा, डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाह

देश की राजधानी दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता से यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभाव को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। डॉक्टरों का कहना है कि ये जहरीला प्रदूषण न केवल सांस लेने में तकलीफ बल्कि मधुमेह जैसी बीमारियों का भी कारण बनता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक वायु प्रदूषण, दूसरे अन्य कारणों के अलावा मधुमेह रोगियों में रक्त शर्करा के स्तर में बढ़ोतरी का कारण बनता है।

ऐसे हालात में मधुमेह से पीड़ित लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, जैसे कि वे बाहर जाने से बचें और स्वच्छ हवा में सांस लेने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा डॉक्टरों ने लोगों से शरीर को हाइड्रेटेड रखने, विटामिन सी से भरपूर फल खाने और फाइबर युक्त सब्जियां खाने की सलाह दी है। दिल्ली में रविवार सुबह औसत एक्यूआई 381 दर्ज होने के साथ वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है।