देश की राजधानी दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता से यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभाव को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। डॉक्टरों का कहना है कि ये जहरीला प्रदूषण न केवल सांस लेने में तकलीफ बल्कि मधुमेह जैसी बीमारियों का भी कारण बनता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक वायु प्रदूषण, दूसरे अन्य कारणों के अलावा मधुमेह रोगियों में रक्त शर्करा के स्तर में बढ़ोतरी का कारण बनता है।
ऐसे हालात में मधुमेह से पीड़ित लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, जैसे कि वे बाहर जाने से बचें और स्वच्छ हवा में सांस लेने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा डॉक्टरों ने लोगों से शरीर को हाइड्रेटेड रखने, विटामिन सी से भरपूर फल खाने और फाइबर युक्त सब्जियां खाने की सलाह दी है। दिल्ली में रविवार सुबह औसत एक्यूआई 381 दर्ज होने के साथ वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण मधुमेह रोगियों को खतरा, डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाह
You may also like
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, आठ पैसे गिरकर 89.30 पर हुआ बंद.
तंजावुर में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व प्रेमिका की चाकू मारकर की हत्या.
Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद, आईटी शेयरों में तेजी.
झारखंड के दुमका में यात्री ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे.