Breaking News

सलमान फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं     |   मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा     |   सुनीता केजरीवाल का दिल्ली में रोड शो, कोंडली इलाके में लगाए गए 'I Love Kejriwal' के पोस्टर और बैनर     |   गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में मर्डर, BSF के पूर्व जवान ने एक शख्स की मारी गोली     |   जहांगीरपुरी महिला हत्याकांड: पुलिस ने गोरखपुर से हिरासत में लिया मुख्य आरोपी     |  

सारा अली खान जल्द ही राजनीति में रखेंगी कदम

बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत राजनीति की दुनिया में अपना कदम रख चुकी हैं।  एक्ट्रेस बीजेपी की ओर से अपने जन्म स्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ने जा रही हैं। इसके अलावा रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल भी बीजेपी की ओर से मेरठ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 

इसी बीच अपनी दो बड़ी रिलीज फिल्मों 'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन' की सक्सेस एंजॉय कर रहीं सारा अली खान ने भी अपने पॉलिटिकल करियर के बारे में बात कर सभी को चौंका कर रख दिया है। सारा ने ये खुलासा किया कि वो भी राजनीति में कदम रखने की प्लानिंग कर रही हैं। दरअसल, हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी से बातचीत के दौरान सारा ने राजनीति में आने के संकेत दिए।