Breaking News

NITI आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे बिहार CM नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद     |   NITI आयोग की मीटिंग में माइक बंद करने का ममता बनर्जी का दावा गलत है: सूत्र     |   पेरिस ओलंपिक: मिक्स्ड 10m एयर राइफल में भारत फाइनल में पहुंचने से चूका     |   2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प प्रत्येक भारतीय का लक्ष्य है- PM मोदी     |   मोदी 3.0 के 49 दिन में 14 आतंकी हमले, 15 जवान शहीद- कांग्रेस     |  

उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में हुई चार आतंकवादी घटनाएं, दो सैनिक सहित नौ लोगों की मौत

पाकिस्तान में आतंकवाद एकबार फिर अपना पैर पसार रहा है। बीते कई महीनों से ऐसी कई घटनाएं पाकिस्तान से आईं हैं जिसमें आतंकियों ने पाकिस्तान को निशाना बनाया। इन आतंकी घटनाओं में कई लोगों ने अपनी जान गवाई है। इसी कड़ी में एक ओर आतंकी घटना सामने आई है जिसमें उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाकों में चार अलग-अलग आतंकवादी घटनाओं में दो सैनिकों सहित नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) और पुलिस ने कहा कि बम विस्फोट की घटनाएं बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान, दक्षिण वजीरिस्तान और बाजौर आदिवासी जिलों में हुईं।

उत्तरी वजीरिस्तान जिले के रजमाक इलाके में सुरक्षा बलों के एक काफिले पर आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक मारे गए जबकि दक्षिण वजीरिस्तान जिले के वाना में बम विस्फोट में आदिवासी बुजुर्ग असलम नूर, उनके दो बेटे और एक स्थानीय दुकानदार की मौत हो गई।