Breaking News

साउथ अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात     |   ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |  

सनसनीखेज है मेघालय में सैलानी की मौत का मामला, यूपी-एमपी से भी तार जुड़े, पत्नी पर साजिश रचने का आरोप

Gazipur: मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में इंदौर के एक सैलानी का शव मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ये जोड़ा हनीमून मनाने आया था। मृतक की पत्नी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। सैलानी राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम 23 मई से लापता थे। इससे पहले वे सोहरा में छुट्टियां मना रहे थे। दो जून को राजा का शव एक खाई में मिला, लेकिन उसकी पत्नी का कोई अता-पता नहीं था।

मेघालय पुलिस ने सोमवार को बताया कि रात भर चले छापो में मध्य प्रदेश के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मृतक की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नंदगंज पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। यूपी पुलिस ने एक ढावे से सोनम को हिरासत में लेने का दावा किया। ढाबे के मालिक ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।

सोनम रघुवंशी के परिवार का कहना है कि उसपर लगाए आरोप गलत हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। मृतक राजा रघुवंशी की मां को बेटे के खोने का गम भी है और आक्रोश भी। उन्होंने कहा कि अगर सोनम गुनहगार है तो उसे उचित सजा मिलना चाहिए। राजा रघुवंशी की मां ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

दोनों परिवारों के पड़ोसी इस घटना से सकते में हैं। उन्होंने बताया कि शादी के दौरान या उसके बाद परिवारों में कोई तनाव नहीं था। दोनों की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को वे हनीमून मनाने मेघालय चले गए थे। वे किराए के स्कूटर पर 22 मई को मावलखियत गांव पहुंचे।

24 मई को उनका स्कूटर शिलॉन्ग-सोहरा सड़क पर पाया गया। इसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई। मेघालय पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल से संपर्क किया है।