केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस मंगलवार को नियंत्रण खोकर सड़क किनारे 25 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में15 साल की एक लड़की की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। अग्निशमन और बचाव अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में बस का शीशा टूट जाने से उसमें बैठी लड़की बस के आगे गिर गई और उसके अगले पहिये के नीचे फंस गई। एर्नाकुलम जिले के कवलंगड पंचायत में हुए इस हादसे में अग्निशमन और बचाव कर्मियों के पहुंचने के बाद ही लड़की को बस के नीचे से निकाला जा सका। अधिकारी ने बताया कि घायलों में से किसी की हालत गंभीर नहीं है।
हादसे के वक्त बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे। ये बस इडुक्की जिले के कुमिली से एर्नाकुलम जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि बस का पिछला हिस्सा मोड़ पर सड़क के किनारे बनी दीवार से टकरा गया, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में गिर गई।