Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

हमास समर्थकों पर जर्मन पुलिस ने कसा शिकंजा, संपत्तियों पर की छापेमारी

उग्रवादी समूह द्वारा या उसके समर्थन में किसी भी गतिविधि पर औपचारिक प्रतिबंध के बाद गुरुवार सुबह सैकड़ों पुलिस अधिकारियों ने जर्मनी में हमास के सदस्यों और अनुयायियों की संपत्तियों की तलाशी ली।

जर्मन सरकार ने 2 नवंबर को प्रतिबंध लागू किया और सैमिडौन नामक समूह को भंग कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, ये समूह 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले का बर्लिन में जश्न मना रहा था।

जर्मनी की घरेलू ख़ुफिया सेवा का अनुमान है कि देश में हमास के लगभग 450 सदस्य हैं। उनकी गतिविधियाँ सहानुभूति की अभिव्यक्ति और प्रचार गतिविधियों से लेकर विदेशों में संगठन को मजबूत करने के लिए वित्तपोषण और धन जुटाने की गतिविधियों तक होती हैं।

जर्मन आंतरिक मंत्री नैन्सी फेसर ने कहा, हम कट्टरपंथी इस्लामवादियों के खिलाफ अपनी लगातार कार्रवाई जारी रख रहे हैं।