Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

यूट्यूबर आशीष चंचलानी राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए

यूट्यूबर आशीष चंचलानी कॉमेडियन समय रैना के शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के संबंध में पूछताछ के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए।

आयोग ने रणवीर इलाहबादिया, अपूर्वा मखीजा, समय रैना, जसप्रीत सिंह और चंचलानी द्वारा शो में की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था। आयोग ने आशीष के साथ-साथ तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी तलब किया था। एनसीडब्ल्यू ने चंचलानी को 17 फरवरी को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने खराब सेहत का हवाला दिया था।