वीकेंड की प्लानिंग में अक्सर सबसे बड़ा सवाल यही होता है – क्या देखें? अगर आप भी हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म खंगालते रहते हैं तो इस बार आपकी मेहनत हमने आसान कर दी है। 5 सितंबर का वीकेंड पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है क्योंकि Netflix, ZEE5 और Prime Video पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज हो रही हैं। चाहे आपको क्राइम-थ्रिलर पसंद हो, रोमांटिक ड्रामा या फिर इमोशंस से भरपूर इंस्पिरेशनल कहानियां – हर स्वाद का तड़का मिलेगा।
Inspector Zende (इंस्पेक्टर ज़ेंडे)
• रिलीज डेट: 5 सितंबर
•ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म: Netflix
मुंबई का अंडरवर्ल्ड और पुलिस की चालाकी हमेशा से ही लोगों को रोंमांचित करता रहा है। इस बार मनोज बाजापेयी लेकर आ रहे हैं एक रियल-लाइफ इंस्पिरेशन पर आधारित फिल्म – Inspector Zende। 1970 और 80 के दशक की पृष्ठभूमि में गढ़ी यह कहानी है इंस्पेक्टर मधुकर ज़ेंडे की, जिन्होंने मुंबई के अपराध जगत में कई खतरनाक गैंगस्टर्स को पकड़कर सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में उनका सामना होता है कार्ल भोजराज, उर्फ स्विमसूट किलर से, जो जेल से फरार होकर अपने सुरक्षाकर्मी को नशील खिलाकर पार्टियों का मज़ा ले रहा है।
Aankhon Ki Gustaakhiyan (आंखों की गुस्ताखियां)
• रिलीज डेट: 5 सितंबर 2025
• ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म: ZEE5
रोमांटिक ड्रामा चाहने वालों के इस वीकेंड का तोहफा है Aankhon Ki Gustaakhiyan. इस फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की जोड़ी पहली बार साथ नज़र आएगी। कहानी बेहद खूबसूरत है, एक अंधे संगीतकार जहान और थिएटर आर्टिस्ट सबा, जिनकी मुलाकात दिल्ली से देहरादून की ट्रेन यात्रा के दौरान होती है। दोनों अपनी असली पहचान छिपाकर बात करते है और धीरे-धीरे बिना देखे ही एक–दूसरे के दिल में जगह बना लेते हैं। यह फिल्म प्यार, इमोशन और म्यूज़िक का ऐसा संगम है, जो दिल को छू जाएगा।
Kammattam (कम्मट्टम)
• रिलीज डेट: 5 सितंबर 2025
• ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म: ZEE5
अगर आपको डार्क क्राइम-थ्रिलर और मिस्ट्री ड्रामा पसंद है, तो यह सीरीज़ आपके लिए परफेक्ट है। निर्देशक शान तुलसी लेकर आए हैं Kammattam – एक मलयालम वेब सीरीज़ जिसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं सुदेव नायर। कहानी है इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज की, जिसे एक बागान मालिक सैमुअल उम्मान की संदिग्ध मौत की जांच सौंपी जाती है। शुरुआत में यह मौत सड़क हादसा लगती है, लेकिन धीरे-धीरे इसके पीछे छिपी एक भयावह साजिश सामने आने लगती है। कम्मट्टम अपनी दमदार स्क्रिप्ट, इंटेंस एक्टिंग और ट्विस्ट से दर्शकों को सीट से चिपकाए रखने का वादा करती है।
Maalik (मालिक)
• रिलीज डेट: 5 सितंबर 2025
• ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म: Prime Video
इस वीकेंड की सबसे इंस्पिरेशनल और पावर-पैक्ड फिल्म है Maalik। डायरेक्टर पुलकित की इस काहनी में मुख्य भूमिका निभा रहे है राजकुमार राव, जो एक किसान के बेटे दीपक का किरादर निभा रहे हैं। जाति- आधारित समाज में गुमनाम जिंदगी जी रहा दीपक, अन्याय और शोषण से लड़ते–लड़ते धीरे- धीरे अपने इलाके का नेता बन जाता है। जब उसका विद्रोह ताकत में बदलता है, तो लोग उसे सम्मानपूर्वक मालिक कहना शुरु कर देते हैं।