Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

धमाकेदार होगी विजय स्टारर 'लियो' की ओपनिंग, रिलीज से पहले फिल्म ने छाप डाले इतने करोड़

थलपति विजय और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' (Leo) को रिलीज के बस कुछ ही दिन बचे हैं। पोस्टर, टीजर और ट्रेलर को देख ऑडियंस के बीच इस कदम क्रेज बढ़ा कि थिएटर्स के काउंटर खुलते ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और धड़ाधड़ टिकट्स बिक रही हैं। लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित 'लियो' 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर देख फैंस के बीच इतनी ज्यादा बढ़ती दिख रही है कि लग रहा फिल्म का ओपनिंग जबरदस्त होगा। 'लियो' की रिलीज से पांच दिन पहले ही करोड़ों का कारोबार हो गया है।

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' को लेकर तमिल फैंस के बीच काफी क्रेज है। सिर्फ तमिल व्यूअर्स ने 'लियो' के ओपनिंग डे के लिए करोड़ोंं की टिकट्स बुक कर ली हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अक्टूबर यानी शुक्रवार को 'लियो' के 446 तमिल शो के लिए 64,229 टिकट बिक गई हैं। फिल्म ने पहले दिन के लिए अभी से ही 1.20 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।