Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक

थ्रिलर ड्रामा "द साबरमती रिपोर्ट", जो पहले तीन मई को स्क्रीन पर रिलीज होने वाली थी अब 15 नवंबर को रिलीज रिलीज होगी। मेकर्स ने गुरुवार को जानकारी दी। सच्ची घटनाओं से प्रेरित हिंदी फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी हैं।

धीरज सरना ने "द साबरमती रिपोर्ट" का डायरेक्शन किया है और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन ने इसे प्रोड्यूस किया है। प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ज्वलंत सच 15 नवंबर को सामने आएगा! देखते रहिए! #साबरमती रिपोर्ट सिर्फ सिनेमाघरों में!" 

ये फिल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स परसेंट की गई है। जो बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का  प्रभाग है और विकिर फिल्म्स प्रोड्यूस है। मैसी की न्यू रिलीज "सेक्टर 36" है, राशी खन्ना की आखिरी बड़े स्क्रीन पर मौजूदगी "अरनमनई फोर" थी और रिद्धि डोगरा की "टाइगर थ्री" थी।